मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी पर निकली मनमोहक झांकियां, बारिश के बीच डटे रहे श्रद्धालु - mp news

देवास में कई सालों से अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा चली आ रही है. गुरुवार को बारिश के चलते देर रात से झांकियों का काफिला शुरू हुआ.

अनंत चतुदर्शी पर निकली मनमोहक झांकियां

By

Published : Sep 13, 2019, 1:28 PM IST

देवास। शहर में बारिश के बीच देर रात झांकियां निकलनी शुरू हुई. अनंत चतुर्दशी पर झांकियां निकालने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस साल भी आधा दर्जन से अधिक झांकियों को सजाया गया. बारिश के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

अनंत चतुदर्शी पर निकली मनमोहक झांकियां

झांकियों के काफिले में देवास बैंक नोट प्रेस, स्टैंडर्ड मिल, नगर निगम, किर्लोस्कर सहित अन्य गणेश उत्सव समितियों की झांकियां शामिल थीं. शहर की पहचान सयाजी गेट से झांकियों का काफिला भारी बारिश के चलते देर रात शुरू हुआ.

झांकियों में कृष्ण राधा रासलीला, भोलेनाथ की बारात, देशभक्ति जन सेवा सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को दिखाया गया. वही बैंड-बाजे, ढोल, ताशों की धुन में युवा नाचते-गाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details