मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कच्चे रास्ते पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है. फिलहाल मौत की वजहों का पता नहीं चल पाया है.

खातेगांव में मिला महीला का शव

By

Published : Aug 7, 2019, 8:00 AM IST

देवासl जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी बरछा के कच्चे रास्ते पर एक महिला का शव मिला है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव की शिनाख्त चंदाबाई के रूप में हुई है.

खातेगांव में मिला महिला का शव
जानकारी के मुताबिक, महिला खातेगांव में किराए के मकान में अपने बेटे के साथ रहती थी. आसपास के लोगों से पता चला है कि उसका बेटा 2-3 दिनों से गांव गया हुआ था, तभी एक अपरिचित शख्स को महिला के घर में आते-जाते देखा गया था. पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर चोट के निशान देखकर लगता है कि सिर पर पत्थर से वार किया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details