मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: छठे चरण की सभी तैयारियां पूरी, टीम चुनाव सामग्री लेकर पहुंची पोलिंग बूथ

विदिशा संसदीय लोकसभा सीट के अंतर्गत खातेगांव विधानसभा को छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है.

dewas

By

Published : May 11, 2019, 11:46 PM IST

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में छठे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए मतदान से संबधित सभी तैयारियां जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है. कलेक्टर और एसपी ने खातेगांव पहुंचकर मतदान की तैयारियों को लेकर पोलिंग पार्टियों को जरुरी दिशा-निर्देश देते हुए उन्हे मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया.

छठे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी

कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टी अपनी सामग्री चेकलिस्ट के मुताबिक अच्छे से परीक्षण कर लें. निर्धारित समय से पहले सभी पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं. ताकि मैं कमीश्नर को सूचित कर दूं कि आप लोग पहुंच गए है. उन्होंने बताया कि इव्हीएम मशीन भी स्ट्रांग रुम में पहुंच गई है. साथ ही जिन गाड़ियों से आप लोग मूवमेंट करेंगे उन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा दिये गए है.

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 11 हजार से ज्यादा है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 645 है और महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 1हजार 101 है जबकि 5 थर्ड जेंडर है.

खातेगांव में 286 चुनाव मतदान केन्द्र बनाएं गए है. जिसमें 44 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके आलावा 12 मतदान केंद्रों की लाइव जानकारी सीसीटीवी कैमरे की माध्यम से सीधे निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचेगी. इसके आलावा 34 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिस पर अधिकारियों सीधे निगरानी रहेंगे. वहीं मतदान में 53 वोटिंग मशीन रिजर्व रखी गई है ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी आने पर उसे उपयोग में लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details