देवास। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में तीसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया है. संकट के इस घड़ी में कई ऐसे समाजसेवी हैं, जो आम लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में देवास जिले के हाटपिपलिया तहसील में अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया.
अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने ग्रामीण अंचल में मास्क, सेनेटाइजर का किया वितरण
देवास जिले के हाटपिपलिया तहसील में अखिल भारतीय बलाई महासंघ द्वारा ग्रामीण अंचल के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया.
दरअसल, महासंघ के परमानंद पिपलोदिया व अशोक पांचाल ने बताया कि, तहसील के कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को मास्क की उपयोगिता की जानकारी भी नहीं है. महासंघ के सदस्य गांवों में जाकर मास्क, सेनेटाइजर व साबुन का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना से किस तरह सावधानियां रखी जाएं और संक्रमण से कैसे बचाव किया जाए. इसे लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के लोगों का कहना है कि, ग्रामीण अंचल के लोगों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाना है. ताकि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने में अपना योगदान दे सकें.