मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने खेतों में जाकर की सर्वे कार्य की समीक्षा, कहा- जल्द मिलेगा किसानों को मुआवजा - agriculture minister

देवास जिले में फसल नुकसानी का सर्वे कार्य का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय दल आया हुआ है. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल सर्वे कार्य की समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने किसानों को जल्द ही राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

Agriculture Minister reviewed the survey work on fields
कृषि मंत्री ने खेतों में जाकर की सर्वे कार्य की समीक्षा

By

Published : Sep 12, 2020, 1:19 AM IST

देवास। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को बारिश और येलो मोजेक से बर्बाद हुई फसल के सर्वे कार्य की समीक्षा की. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि के कारण देवास जिले के नेमावर क्षेत्र, हंडिया व अन्य ग्रामों में फसल नुकसानी हुई है.

कृषि मंत्री और केंद्रीय दल ने हरदा जिले में खेतों में जाकर फसल नुकसानी को भी देखा. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को शासन द्वारा उचित राशि प्रदान करवाई जाएगी. सरकार किसानों की हर समस्या का निराकरण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जो तारीख थी, उसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7 सितंबर तक बढ़ाया गया. जिससे छूटे हुए किसानों ने अपना पंजीयन काराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details