मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में खराब फसलों का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा कांग्रेस सरकार को लगी गरीब की हाय

मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने किसानों की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है. जिसे देखते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल फसलों का निरीक्षण करने के लिए निकले हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को देवास पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बात. साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Aug 28, 2020, 11:06 AM IST

देवास। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री कमल पटेल खातेगांव विधानसभा के कुसमानिया क्षेत्र पहुंचे, जहां खेतों में जाकर खराब फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की. कुसमानिया पंचायत मुख्यालय पर मां सरस्वती की पूजा करने के बाद वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल कांग्रेस पर जमकर बरसे. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस सरकार को गरीब जनता और किसान की हाय लगी है, जिस कारण 15 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चली.

कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरुरूत नहीं है. हम किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. बता दें, इस साल बारिश से किसानों की फसलें जहां तबाह हुई, वहीं लॉकडाउन के दौरान उन्हें काफी नुकसान भी हुआ. ऐसे में जगह-जगह किसान या तो आंदोलन कर रहे हैं या फिर ज्ञापन दे रहे हैं. ऐसे में किसानों की खराब फसलों का निरीक्षण करने के लिए कृषि मंत्री खेतों में पहुंचे और किसानों से उनकी परेशानियां सुनी.
कृषि मंत्री ने किया खराब फसलों का निरीक्षण

किसानों ने की मांग

  • सरपंच प्रतिनिधि महेश परमार ने मंत्री पटेल से क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई के लिए ग्राम जागठा से निकलने वाली पाइप लाइन में पानी देने की मांग की.
  • कुसमानिया पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित किसानों ने अपनी खराब फसलों को दिखाते हुए मंत्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंपा.
  • ज्ञापन में राहतराशि देने की मांग की.

ये भी पढ़ें-CM शिवराज सिंह का इंदौर दौरा, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात के साथ कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

मंत्री पटेल ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि सर्वे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर एक किसान के खेत का सर्वे कराया जाए और पंचायत में सूची चष्पा की जाए, जिससे कोई भी किसान छूट न पाए.

किसानों ने सौंपा मंत्री को ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details