देवास।मघ्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को खातेगांव के संदलपुर में उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया और उपस्थित किसानों को शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर कांग्रेस सरकार पर खूब तंज कसा.
शिवराज सरकार है किसानों के साथ
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरसों, मसूर, गेहूं, चना की खरीदी शुरु की गई. सरसों, मसूर ,चना की फसल पहले आती थी लेकिन खरीदी बाद में की जाती थी. हमने इन फसलों को पहले खरीदने का निर्णय लिया क्योंकि अधिकांश किसान ओने-पौने दाम मे अपनी फसल बेच देते थे और फिर बाद में उसके भाव में तेजी आती थी. कृषि मंत्री ने कहा कि शिवराज जी के नेतृत्व में हमने ये निर्णय किया और किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए गेहूं से पहले मसूर, सरसों, चने की खरीदी करने की योजना बनाई. सरकार ने कृषि को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में काम किया है. जहां 15-17 प्रति हेक्टर गेहूं, चना खरीदा जाता था हमने बढ़ाकर 25 किया. हमने खरीदी की लिमिट भी बढ़ाई. मध्य प्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार ने किसानों को सुविधाएं प्रदान करते हुए उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं के साथ खरीदी का काम शुरु कराया. मैं किसान का बेटा हूं किसानों को पहले बहुत लूटा गया. अब किसान की फसल जैसे ही आती है, सरकार समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज को खरीदेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भी मेरे निर्णय में साथ दिया, क्योंकि वह भी किसान पुत्र हैं. पिछले सप्ताह क्षेत्र में बारिश और मौसम खराब होने के कारण हमने तारीख बदली और आज से हमने पूरे प्रदेश में एक साथ सारे उपार्जन केंद्रों पर किसानों की उपज खरीदने का काम शुरु किया. खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के संदलपुर ग्राम में न्यू मां नर्मदा वेयरहाउस और नर्मदा वेयरहाउस केंद्र पर गेहूं और चने की खरीदी केंद्र का शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उक्त विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आने वाले समय में मंडियों में ही किसानों को खाद, बीज, किराना इत्यादि सामग्रियां मिलेगी और आने वाले समय में मंडियों में क्लीनिक भी खोले जाएंगे जहां निशुल्क किसानों की जांच पड़ताल की जाएगी.
27 मार्च से शुरु होगी गेहूं खरीदी, लापरवाही हुई तो लगेगा रासुका