मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किसानों का साफा बांधकर उपार्जन केन्द्र का किया शुभारंभ - undefined

देवास के खातेगांव के संदलपुर न्यू नर्मदा वेयरहाउस में कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक आशीष शर्मा, जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला की उपस्थिति में उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया.

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री

By

Published : Mar 27, 2021, 11:12 PM IST

देवास।मघ्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को खातेगांव के संदलपुर में उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया और उपस्थित किसानों को शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर कांग्रेस सरकार पर खूब तंज कसा.

कृषि मंत्री ने किसानों का साफा बांधकर उपार्जन केन्द्र का किया शुभारंभ

शिवराज सरकार है किसानों के साथ

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरसों, मसूर, गेहूं, चना की खरीदी शुरु की गई. सरसों, मसूर ,चना की फसल पहले आती थी लेकिन खरीदी बाद में की जाती थी. हमने इन फसलों को पहले खरीदने का निर्णय लिया क्योंकि अधिकांश किसान ओने-पौने दाम मे अपनी फसल बेच देते थे और फिर बाद में उसके भाव में तेजी आती थी. कृषि मंत्री ने कहा कि शिवराज जी के नेतृत्व में हमने ये निर्णय किया और किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए गेहूं से पहले मसूर, सरसों, चने की खरीदी करने की योजना बनाई. सरकार ने कृषि को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में काम किया है. जहां 15-17 प्रति हेक्टर गेहूं, चना खरीदा जाता था हमने बढ़ाकर 25 किया. हमने खरीदी की लिमिट भी बढ़ाई. मध्य प्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार ने किसानों को सुविधाएं प्रदान करते हुए उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं के साथ खरीदी का काम शुरु कराया. मैं किसान का बेटा हूं किसानों को पहले बहुत लूटा गया. अब किसान की फसल जैसे ही आती है, सरकार समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज को खरीदेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने भी मेरे निर्णय में साथ दिया, क्योंकि वह भी किसान पुत्र हैं. पिछले सप्ताह क्षेत्र में बारिश और मौसम खराब होने के कारण हमने तारीख बदली और आज से हमने पूरे प्रदेश में एक साथ सारे उपार्जन केंद्रों पर किसानों की उपज खरीदने का काम शुरु किया. खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के संदलपुर ग्राम में न्यू मां नर्मदा वेयरहाउस और नर्मदा वेयरहाउस केंद्र पर गेहूं और चने की खरीदी केंद्र का शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उक्त विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि आने वाले समय में मंडियों में ही किसानों को खाद, बीज, किराना इत्यादि सामग्रियां मिलेगी और आने वाले समय में मंडियों में क्लीनिक भी खोले जाएंगे जहां निशुल्क किसानों की जांच पड़ताल की जाएगी.

27 मार्च से शुरु होगी गेहूं खरीदी, लापरवाही हुई तो लगेगा रासुका

किसानों की आय बढ़ाना है इरादा

कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल विधायक आशीष शर्मा पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर लक्ष्मीनारायण गोरा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत आदि ने कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में जो काम मोदी सरकार को करना है, उस काम की नींव मजबूत कृषि मंत्री भाई कमल पटेल ने 2021 में ही कर दी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को सत प्रतिशत अपनी उपज का दाम मिले इसके लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने हर वह काम किया. जिससे किसान की उपज का सही दाम आज मिल रहा है. खरीदी केंद्र पर किसानों की सुविधा को देखते हुए विधायक आशीष शर्मा ने अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आना चाहिए. उनके लिए शुद्ध पेयजल, छांव की व्यवस्था इत्यादि होना चाहिए. इस अवसर पर जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला ने भी अपने अधीनस्थ हमले को दिशा निर्देश दिए और कहा कि किसानों का सम्मान करें.

किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी

खातेगांव सेवा सहकारी संस्था के प्रमुख राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि खातेगांव में 32 समर्थन मूल्य केंद्र खातेगांव क्षेत्र में प्रारंभ किए गए हैं. पूरी तहसील में सात चने के केंद्र हैं. एसएमएस करके किसानों को बुलाया जाएगा. खातेगांव पुष्पदीप बेयर हाउस सहित अनेक सेवा सहकारी संस्था केंद्रों पर भी गेहूं चने की खरीदी का काम शुरु हुआ है. संदलपुर में किसान शुभम पटेल का कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक आशीष शर्मा ने साफा बांधकर स्वागत किया. वेयरहाउस प्रबंधक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि किसानों को सभी सुविधाएं वेयरहाउस पर उपलब्ध कराई जाएगी कार्यक्रम में एसडीएम संतोष तिवारी कृषि विस्तार अधिकारी एनएस गुर्जर सहित जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए संदलपुर के किसान ललित गुर्जर रामनिवास पवार सहित बड़ी संख्या में किसान कार्यक्रम में पहुंचे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details