मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

27 मई से देवास में शुरु होगी कृषि उपज मंडी, फिलहाल होगी आलू और प्याज की नीलामी

देवास में बुधवार से लॉकडाउन के दौरान कृषि उपज मंडी शुरू होने जा रही है, जिसमें सिर्फ आलू और प्याज की नीलामी होगी. कुछ दिनों बाद सब्जियों की भी नीलामी शुरु हो जाएंगी.

Agricultural produce market will start from May 27 in Dewas
27 मई से देवास में शुरु होगी कृषि उपज मंडी

By

Published : May 27, 2020, 11:27 AM IST

देवास।देश भर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में लंबे समय के इंतजार के बाद 27 मई से कृषि उपज मंडी शुरू होने जा रही है. इसी के साथ सब्जी मंडी में फिलहाल सिर्फ आलू और प्याज की नीलामी होगी. कुछ दिनों बाद सब्जियों की भी नीलामी शुरु हो जाएंगी.

बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार की पहल पर कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी को शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं विधायक गायत्री राजे ने कहा है कि, किसानों को हो रही समस्या को देखते हुए मंडी को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. किसानों को संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे. सरकार अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना चाहती है, ताकि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाया जा सके. किसानों को लगातार हो रही समस्या को देखते हुए आसपास के जिलों में भी मंडियां शुरू कर दी गई हैं. देवास में कृषि उपज मंडी में नीलामी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी, लेकिन सब्जी मंडी में फिलहाल आलू और प्याज की ही नीलामी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details