मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासनिक अधिकारियों ने कैलाश जोशी के स्मारक स्थल का किया निरीक्षण. व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Late Kailash Joshi Memorial Site Hatpipalya

देवास के हाटपिपल्या में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के स्मारक स्थल का जिले के प्रशासनिक आधिकारों ने निरीक्षण किया. आने वाले दिनों में सीएम शिवराज का यहां दौरा प्रस्तावित है.

dewas
dewas

By

Published : Jun 28, 2020, 11:35 AM IST

देवास।राजनीति के संत के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के स्मारक स्थल का हाटपिपल्या में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्व जोशी की जन्मजयंती पर 14 जुलाई को हाटपिपल्या आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर उज्जैन सम्भाग कमिश्नर आनन्द शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने हाटपिपल्या का दौरा किया और स्व जोशी के समाधि स्थल पर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल, मंच, प्रतिमा अनावरण आदि के बारे में विचार विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

साथ ही मेला मैदान स्थित हैलीपेड स्थल का भी निरीक्षण कर हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद अधिकारी पुलिस थाने पर पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन को भी देखा. कमिश्नर ने कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल को देखकर यहां की प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य एनपी सिंह व स्कूल की प्रशंसाा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details