देवास। कन्नौद तहसील के कुसमानिया क्षेत्र में किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. गेहूं की फसल सूखने का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे किसान काफी चिंतित हैं.
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर- अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने किया खेतों का निरीक्षण - कृषि विभाग
देवास में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. किसानों की परेशानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद कृषि वैज्ञानिकों के दल ने खेतों का निरीक्षण किया और फसल को खराब होने से बचाने के लिए कई उपाय बताए.
हालांकि ईटीवी भारत ने किसानों की समस्या को 29 नवंबर को प्रमुखता से 'किसानों की फसल पर फिर संकट के बादल' और 'सूख रही फसल' के नाम से समाचार प्रकाशित किया था, जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया और मंगलवार को कृषि वैज्ञानिकों के दल ने क्षेत्र के कुसमानिया भिलाई में खेतों में गेहूं और चने की फसल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एके दीक्षित ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कुसमानिया क्षेत्र में किसानों को गेहूं की फसल में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कीट और फफूंद की समस्या से फसलें खराब हो रही है. इसमें मुख्य रूप से फालवर्म और कटवर्म का प्रकोप है. किसानों को नियंत्रण की कुछ जानकारी दी जा रही है.