मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वरी स्वीट्स पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, जांच के लिए गए सैंपल - तहसीलदार पूनम तोमर

मिलावटखोरी के खिलाफ देवास जिला प्रशासन ने महेश्वरी स्वीट्स पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जांच के लिए मिठाई और नमकीन के सैंपल लिए गए.

action on adulterants
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 29, 2021, 4:39 PM IST

देवास। जिले भर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा जवाहर चौक स्थित महेश्वरी स्वीट्स पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पूनम तोमर सहित जिला खाद्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे, जिन्होंने जांच के लिए मिठाई, नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए.

तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने हमने माहेश्वरी स्वीट्स से लिए हैं. सभी सैम्पल पहले जांच के लिए भेजे जाएंगे. गौरतलब है कि, पूर्व में भी माहेश्वरी स्वीट्स पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी दुकान संचालक द्वारा नियमों को दरकिनार कर अनियमितता के साथ दुकान का संचालन किया जा रहा है.

पूनम तोमर, तहसीलदार

यहां पर मौजूद प्रशासनिक टीम को दुकान संचालक द्वारा कहा गया कि चॉकलेट बर्फी के सैम्पल न लेते हुए अन्य सामग्री के सैम्पल लिए जाए. इस पर तहसीलदार ने साफ नकार दिया. वहीं पूरे मामले में जिला प्रशासन के साथ खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details