मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास : प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों के साथ की बैठक - देवास में खुलेंगी दुकानें

प्रशासन ने आज जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की. जिसमें ग्रीन जोन में दुकानों को सुबह 7 से शाम 7 तक खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं रेड जोन में दुकानों को खोलने पर प्रतिबंध है.

administration took a meeting with public representatives and shopkeepers
प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों के साथ की बैठक

By

Published : May 20, 2020, 6:06 PM IST

देवास। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन चार की घोषणा की थी. वहीं इसी के साथ इस लॉकडाउन में कई वस्तुओं को छूट दी गई है, जिन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है वहां दुकानों को खोलने की छूट दी गई है वहीं जो जोन रेड हैं और कंटेनमेंट जोन में अभी भी सख्ती लागू रहेगी.

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने आज जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की. जिसमें हाटपीपल्या में कल से दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लॉकडाउन के चौथे चरण में रेड जोन को छोड़कर ग्रीन जोन में दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.

वहीं देवास रेड जोन में है वहां दुकानदारों को कोई छूट नहीं है, ग्रामीण ऐरिया ग्रीन जोन में हैं जहां कल से दुकानों को खोलने की अनुमति है. हाटपीपल्या में भी कल से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है, शासन के आदेशानुसार ग्रीन जोन में मार्केट खोलने को लेकर कृषि उपज मंडी हाटपीपल्या में प्रशसन और नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ ही दुकानदारो की बैठक हुई.

बैठक में प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की छूट दी गई है. 7 बजे के बाद कोई भी दुकानें अगर खुली रहीं तो प्रशासन दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, साथ ही सभी दुकानदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए लोगों को सामान देना है, वहीं बिना मास्क पहने खरीददार को सामान देने से मना किया गया है. दुकानदार को अपनी दुकान में सेनिटाइजर रखना होगा, कोई भी खरीददार अपने हाथों से सामान को हाथ न लगाए. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details