देवास।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके लोग संक्रमण को न्यौता देने से बाज नहीं आ रहे हैं. देवास के खातेगांव में दुकानदार लगातार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने 12 व्यापारियों से 33500 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना, फिर दी चेतावनी
देवास में दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों पर 33500 रूपए जुर्माना लगाया. साथ ही दोबारा ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
31 मई तक किए गए लॉकडाउन की अवधि में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन शाम 6 बजे के बाद भी कई दुकानें खातेगांव में खुली मिली. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया, जिसके बाद खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार राधा महंत, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे प्रशासन ने मुख्य बाजार, नेमावर रोड, कन्नौद रोड, अजनास रोड स्थित नियमों का उल्लंघन करने वाली दुकानों से 33500 रुपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि समय सीमा के बाद दुकानें बंद कर दी जाएं, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.