मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के लिस्टेड गुंडे और भूमाफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - Listed Goon Sardar Group

देवास में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर में मोमन टोला क्षेत्र में बने सरदार ग्रुप के तीन मंजिला मकान को तोड़ा गया है.

Administration action against Sardar Group, Dewas listed goon
देवास के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 7, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 1:45 PM IST

देवास। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर के भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के मोमन टोला क्षेत्र में स्थित एक मकान को तोड़ा गया.

देवास के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
मकान के सघन बस्ती में होने के चलते जेसीबी और पोकलेन जैसी बड़ी मशीनों के बिना ही हैंड ब्रेकर के जरिए निगम कर्मियों की टीम ने मकान को ध्वस्त किया है. तीन मंजिला इस मकान को तोड़ने के लिए बड़ी तादाद में निगमकर्मी लगाए गए थे. वहीं मौके पर कलेक्टर श्रीकांत पांडे और SP चंद्रशेखर सोलंकी मौजूद थे.SP चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि प्रदेश में लिस्टेड गुंडे और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी श्रृंखला में देवास में भी कुछ बड़ी कार्रवाई की गई है. आज लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप के अवैध मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई है, आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
Last Updated : Jan 7, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details