देवास के लिस्टेड गुंडे और भूमाफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई - Listed Goon Sardar Group
देवास में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की है. शहर में मोमन टोला क्षेत्र में बने सरदार ग्रुप के तीन मंजिला मकान को तोड़ा गया है.
देवास के लिस्टेड गुंडे सरदार ग्रुप के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
देवास। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर के भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शहर के लिस्टेड गुंडे और भू-माफिया सरदार ग्रुप के मोमन टोला क्षेत्र में स्थित एक मकान को तोड़ा गया.
Last Updated : Jan 7, 2020, 1:45 PM IST