देवास।कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी है. इसी श्रृंखला में देवास प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया.
कोरोना वायरस के लेकर कलेक्ट्रेट में मीटिंग का दौर जारी है. आज जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मेडिकल संचालकों को निर्धारित मूल्य पर मास्क और सेनिटाइजर बेचने की समझाइश दी.