मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका: स्वास्थ्य मंत्री - dewas dm

देवास जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले सप्ताह में 240 मीट्रिक टन के आसपास ऑक्सीजन उपलब्ध होती थी, लेकिन इसकी डिमांड बढ़ने से 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी मौत अब तक नहीं हुई है, हालांकि कभी-कभी ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल पा रही है.

Dewas District Hospital
देवास जिला अस्पताल

By

Published : Apr 27, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:25 AM IST

देवास।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को देवास जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने होम क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना मरीजों से भी फोन पर चर्चा की और उनका हाल-चाल जाना. होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि उन्हें कोरोना किट मिली या नहीं, वह कब से कोरोना संक्रमित हैं.

देवास जिला अस्पताल
  • ऑक्सीजन पर बोले मंत्री

देवास जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले सप्ताह में 240 मीट्रिक टन के आसपास ऑक्सीजन उपलब्ध होती थी, लेकिन इसकी डिमांड बढ़ने से 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी मौत अब तक नहीं हुई है, हालांकि कभी-कभी ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल पा रही है, इसके जिले में पहुंचने में 4-6 घंटे देरी हो जाती है. जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पूरा शासन, प्रशासन और खुद मुख्यमंत्री भी लगे हुए हैं.

MP CORONA UPDATE: 12686 नए केसों के साथ 88 संक्रमितों की मौत

  • रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई

वहीं, जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो कोई भी इसकी कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाएगा, उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. देवास में पहले 60 बेड थे और अब यहां 100 बेड बढ़ाने तो स्वीकृति दी गई है. जल्द ही जिला अस्पताल को यह बेड दिए जाएंगें.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details