देवास।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को देवास जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने होम क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना मरीजों से भी फोन पर चर्चा की और उनका हाल-चाल जाना. होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों से स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा कि उन्हें कोरोना किट मिली या नहीं, वह कब से कोरोना संक्रमित हैं.
- ऑक्सीजन पर बोले मंत्री
देवास जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले सप्ताह में 240 मीट्रिक टन के आसपास ऑक्सीजन उपलब्ध होती थी, लेकिन इसकी डिमांड बढ़ने से 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी से कोई भी मौत अब तक नहीं हुई है, हालांकि कभी-कभी ऑक्सीजन समय पर नहीं मिल पा रही है, इसके जिले में पहुंचने में 4-6 घंटे देरी हो जाती है. जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पूरा शासन, प्रशासन और खुद मुख्यमंत्री भी लगे हुए हैं.