देवास। पिछले दिनों पुलिस विभाग में तैनात एक महिला कर्मी ने देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी.हांलाकि इस मामले में SP का कहना है की महिला कर्मी ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और कहा की महिला कर्मी के लगाए आरोप निराधार है.
SP पर होनी चाहिए कानूनन कार्रवाई इस मामले में सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा है की महिला कर्मी अगर उनसे आकर मिले तो वो उनकी पूरी मदद करेंगे. साथ ही SP पर कानून कार्रवाई होगी. दरअसल, पिछले दिनों SP चन्द्रशेखर सोलंकी पर उन्हीं की विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी ने विभाग के उच्चाधिकारियों को उज्जैन जाकर शिकायत की थी. इसी के तहत शनिवार को सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने महिला कर्मी का पक्ष रखते हुए अपनी ओर से बात रखी है, जिसमें उन्होंने कहा की जिस प्रकार की जानकारी मिली है, यदि किसी महिला कर्मचारी ने शिकायत की है तो SP के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और अन्य धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होना चाहिए. सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा की SP चन्द्रशेखर सोलंकी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृव्य में राजनीति करना सीख गए हैं, इसलिए हर चीज का आरोप राजनीति पर लगाते हैं. वह भूल गए हैं की जिस महिला कर्मचारी ने उनके खिलाफ शिकायत की है वह उन्हीं के विभाग की है, न किसी राजनीतिक दल की कार्यकर्ता है. जिस महिला अधिकारी ने इनकी शिकायत की है यदि मुझसे संपर्क करती है तो उनकी पूरी बात को सुनकर SP के खिलाफ जो भी समुचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.