मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों की तलाश जारी - SP Neeraj Chaurasia

देवास जिले में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने की आशंका में व्यक्ति की जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Accused of murder arrested
हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 29, 2020, 3:43 PM IST

देवास। खातेगांव थाना के खल गांव में जादू-टोने की आशंका को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा की घटना में मोहन कोरकू नाम के शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद एसपी कृष्णावेणी देसावतु, एसपी नीरज चौरसिया और एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह ने टीम गठित की. टीम ने 24 घण्टे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

दरअसल आदिवासी परिवारों में विवाद जादू-टोने की आशंका की वजह से हुआ जिसमें मोहनलाल कोरकू को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि लखनलाल कोरकू का बेटा गणेश, हरिप्रसाद कोरकू का बेटा गोविंद सहित अन्य 2 लोग पिताजी को गंदी गालियां दे रहे थे, जब पिताजी ने उनसे ये सब करने से मना किया, तो लखनलाल के बेटे सहित अन्य लोगों ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया. विवाद की सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें देवास रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details