मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas Accident: स्कूली बच्चों से भरा वाहन पलटा, 5छात्राएं घायल, 2 को हेड इंजुरी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा - Accident due to bad road

देवास में सोनकच्छ पिपलरावा की पहाड़ी पर स्कूली बच्चों से भरी तूफान गाड़ी पलटी खा गई. वाहन में करीब 15 छात्राएं सवार थीं. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.Dewas Accident, Accident of a vehicle full of girl students, dewas Accident due to bad road

Dewas Accident
छात्राओं से भरा वाहन पलटा

By

Published : Sep 19, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 4:20 PM IST

देवास।जिले के सोनकच्छ पिपलरावा की पहाड़ी पर स्कूली बच्चों से भरी तूफान गाड़ी पलटी खा गई. वाहन में करीब 15 छात्राएं सवार थीं. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. सभी घायल छात्राओं को इलाज के लिए सोनकच्छ अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और हंगामा शुरू हो गया.Dewas Accident, Accident of a vehicle full of girl students, dewas Accident due to bad road

PM मोदी के कार्यक्रम से लौट रहीं महिलाओं की बस का दो जगह हुआ एक्सीडेंट, 10 घायल

सड़क की हालत खस्ताहाल: दरअसल ये छात्राएं ग्राम निपानिया हूरहूर के पिपलरावा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की बताई जा रहीं है. अचानक पहाड़ी पर वाहन के ब्रेक फैल होने से हादसा हो गया. जानकारी मिलते ही पिपलरावा पुलिस थाना प्रभारी सीएल कटारे अपनी टीम के साथ पहुंचे. बता दे कि सड़क की हालत बहुत खराब है, आये दिन यहां पर वाहन दुर्घनाग्रस्त होते हैं. दरअसल यह सड़क विवादित है, जिसके कारण इसे बनाया नहीं जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि यह उनकी निजी भूमि है. जिसको लेकर कोर्ट में भी मामला विचारनीय है. जिसके कारण सड़क का काम अधूरा है. खराब सड़क के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया व चक्काजाम भी किया. (Dewas Accident) (Accident of a vehicle full of girl students) (dewas Accident due to bad road)

Last Updated : Sep 19, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details