देवास।जिले के खातेगांव में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन चल रहा है. वहीं लॉकडाउन में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सम्मान किया गया. सम्मान के लिये एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया, स्वयंसेवक का सम्मान किया गया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - Dewas News
देवास के खातेगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिये एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
वहीं नगर के नागरिकों द्वारा लॉकडाउन का पालन शासन के नियमों के अनुसार करने पर आभार माना गया है. साथ ही जब तक लॉकडाउन चलता रहेगा. ये कर्मयोद्धा अपनी सेवाएं लगातार कन्नोद में देते रहेंगे. ऐसे कर्म योद्धाओं का सम्मान समारोह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर रखा गया था. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में नगर में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, राजस्व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थिति हुए.