मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारी नहीं होने से बंद पड़ी है आधार कार्ड मशीन, परेशान जनता ने पोस्ट ऑफिस में किया हंगामा

बागली तहसील में ऑपरेटर नहीं होने के चलते पोस्ट ऑफिस में रखी आधार कार्ड मशीन 8 महीने से बंद पड़ी है. वहीं आधार कार्ड नहीं बनने से स्थानीय लोग परेशान हैं.

आधार कार्ड मशीन होने से लोगों ने पोस्ट ऑफिस में मचाया हंगामा

By

Published : Aug 8, 2019, 1:40 PM IST

देवास। एक ओर सरकार ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. लगभग सभी शासकीय और आशासकीय कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत होती है, वहीं जिले के बागली में आधार कार्ड नहीं बनने से आम जनता परेशान है. बागली तहसील में ऑपरेटर नहीं होने के कारण पोस्ट ऑफिस में रखी आधार कार्ड मशीन 8 महीने से बंद है, जिसके बाद परेशान स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि पोस्ट ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

लोगों ने पोस्ट ऑफिस में मचाया हंगामा

बागली में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से आदिवासी अंचल की जनता खासकर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी परेशान हैं. पोस्ट ऑफिस में मशीन आने के 8 महीने बाद भी कर्मचारियों के अभाव में आधार कार्ड बनाने का काम बंद पड़ा है. वहीं पोस्ट ऑफिस में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के अभाव का हवाला देते रहे. इसकी जानकारी लगने के बाद कांग्रेस नेत्री श्यामा तोमर और कांग्रेस नेता ओम शर्मा अधिकारियों पर भड़क गए और जल्द मशीन शुरू करने की बात पर अड़े रहे.

बागली में आधार कार्ड नहीं बनने के चलते लोग दूसरी जगह जाकर आधार कार्ड बनवा रहे हैं. दोनों कांग्रेस नेताओं श्यामा तोमर और ओम शर्मा ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कुछ करीबी लोगों के आधार कार्ड समय पर बन रहे हैं, इसे रात के समय बनाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि बागली में लंबे अरसे से लोग आधार कार्ड के लिए परेशान हैं. वहीं इतने लंबे हंगामे के बाद अधिकारियों ने आधार कार्ड का काम जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details