देवास। जिले के बागली में मंगलवार को खदान में डूब जाने से एक युवक के मौत का मामला सामने आया है. युवक लॉकडाउन के चलते अपने गांव नामानपुर ना जाकर अपने ससुराल इकलेरा गांव में रुक गया. जहां नहाने के लिए कई दिनों से बंद पड़ी गिट्टी खदान पर नहाने जाता था, इसी दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई.
खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी - Bagli Dewas
देवास जिले के बागली में मंगलवार को गिट्टी खदान में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है, जिसका शव दो दिनों के बाद बरामद किया गया है.
![खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी A youth who died in the in-laws' house drowned in the mine during the lockdown IN DEWAS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6723777-414-6723777-1586425719107.jpg)
लॉकडाउन के दौरान ससुराल में रुके युवक के खदान में डूबने से हुई मौत
युवक की दो दिनों से तलाश की जा रही थी, इसी दौरान रेस्क्यू कर खदान से निकाला गया. जिसके चलते गुरुवार के दिन 46 घंटे बाद खदान से मृतक का शव बरामद हुआ है. सीहोर से आए गोताखोर रवि परिहार द्वारा पानी में सर्चिंग कर शव को निकाला गया.