इंदौर। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में तालाब की निगरानी करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं. वहीं सोनकच्छ पुलिस ने युवक का इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया हैं, फिलहाल गोली किसने मारी है, सोनकच्छ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
तलाब की निगरानी कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - सोनकच्छ थाना क्षेत्र
इंदौर के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में तलाब की निगरानी करने गए एक युवक की किसी अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
![तलाब की निगरानी कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5054894-thumbnail-3x2-img.jpg)
बताया जा रहा है कि सोनकच्छ थाना क्षेत्र में रहने वाला कमल क्षेत्र में बने तालाब में निगरानी का काम करता था. इस साल काफी बारिश होने के चलते तालाब में काफी अधिक मछलियां पैदा हुई है. उन मछलियों को कोई व्यक्ति पकड़ कर ना ले जाए इसके लिए एक समिति के द्वारा निगरानी की जाती है और वही समिति उन मछलियों को पकड़ा जाता है और उसका व्यापार किया जाता है.रोजाना की तरह कमल तालाब की निगरानी करने के लिए गया था, उसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. कमल की हालत काफी गंभीर हो गई जिसके बाद पुलिस उसे देवास इलाज के लिए लेकर पहुंची, लेकिन हालत काफी गंभीर होने के बाद उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.