देवास।कोरोना वायरस के कहर से पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन जारी है. लॉक डाउन 3.0 की घोषणा से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. लेकिन गर्मी के दिनों में शादी समारोह के चलते शहनाई, बैंड-बाजे की आवाज सुनाई देती थी. इस साल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, हालांकि कुछ शादियां जो हो भी रही हैं वो बहुत सामान्य तरीके से की जा रही हैं.
एक शादी ऐसी भी... दूल्हे समेत सभी बारातियों को दहेज में मिला मास्क और सेनिटाइजर - एमपी में कोरोना काल में शादी समारोह
कोरोना वायरस के चलते बिना शहनाई गाजे-बाजे के साथ वर-वधू ने फेरे लिए. कन्यादान में सेनिटाइजर और मास्क देकर बेटी को विदाई की गई. सामान्य रूप से की गई इस शादी समारोह में दूल्हे समेत सभी बारातियों को सेनिटाइजर और मास्क दिया गया.
एक शादी ऐसी भी
दुनिया को कोरोना वायरस के इस प्रभाव से बचाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें ये आदिवासी परिवार भी पूरी निष्ठा के साथ मानते हैं और बड़ी ही सादगी के साथ परिवार के कुछ चुनिंदा लोगों के बीच बिटिया का विवाह किया. इस शादी में खास बात ये रही कि दूल्हे समेत सभी बारातियों को सेनिटाइजर एवं मास्क दिया गया. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन घोषित है. जिसके चलते लोगों के जनजीवन में कई बदलाव आए है.