देवास। शहर के पीठा रोड स्थित फर्नीचर की दुकान पर शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
फर्नीचर की दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक - mp latest news
देवास में शुक्रवार को सुबह एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान खाक हो गया है.
फर्नीचर की दुकान में आग लग गई
बताया जा रहा है कि दुकान के पास ही बिजली का खंभा है, संभवत: उसी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी होगी. दमकल के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका था. वहीं क्षेत्र में बिजली सप्लाई भी बंद नहीं की गई थी, जिसके चलते करंट लगने का डर भी बना हुआ था. आगजनी की घटना की जानकारी लगने के काफी देर बाद बिजली सप्लाई बंद की गई.