देवास। जिले के बागली थाना अंतर्गत इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक कुंदन बोहरे की मौत हो गई. आरक्षक कन्नौद से बागली की ओर जा रहे थे. इस दौरान आरक्षक की बाइक रेत से भरे डंपर से टकरा गई. दुर्घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव - mp news
देवास के बागली थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक कुंदन बोहरे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक पुलिस अधीक्षक कन्नौद के कार्यालय में पदस्थ थे. वह किसी काम से कन्नौद से बागली जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक की डंपर से टक्कर हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डायल 100 की मदद से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.