मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी ऐसी, कि ठेले वाले ने सभी को चाय के साथ खिलाया फ्री पोहा - एमपी न्यूज

देश में बीजेपी को मिले बहुमत से खुश देवास के एक ठेलेवाले ने लोगों को फ्री में पोहा खिलाया और चाय भी पिलाई. उसने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता था और उसकी ये इच्छा पूरी हो गई है.

चाय के साथ मुफ्त पोहा बांटा

By

Published : May 24, 2019, 3:24 PM IST

देवास। देश में जैसे ही बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला, वैसे ही जश्न का माहौल हो गया. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम वे लोग जो एक बार फिर मोदी सरकार चाहते थे, खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं. देवास में फ्री पोहा खिलाकर एक ठेले वाले ने अपनी खुशी का इजहार किया.


देश-विदेश में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दीवानगी देवास में भी देखने को मिली. यहां एक पोहे का ठेला लगाने वाले ने मोदी की जीत की ख़ुशी में सबको फ्री में पोहे का नाश्ता करवाया और चाय भी पिलाई.

मोदी के दीवाने ने बांटा चाय के साथ मुफ्त पोहा


दरअसल देवास की थोक सब्जी मंडी के सामने रोज़ सुबह पोहे, चाय और जलेबी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले सोनी ने प्रण लिया था कि अगर मोदी फिर से जीतेंगे, तो वो एक दिन लोगों को फ्री में पोहा और चाय खिलाएंगे. चुनावी परिणाम आने के बाद सोनी ने अपना वादा पूरा किया और लोगों को फ्री पोहा खिलाया और चाय पिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details