देवास।पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, देवास जिले में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जहां 145 संदिग्धों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
देवास में एक महिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 58 - number of corona positive patients in Madhya Pradesh
देवास जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है, अब तक कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 145 संदिग्धों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें से केवल एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शुक्रवार को 70 संदिग्धों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. आज आई रिपोर्ट में वासुदेव पुरा निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 58 हो गई है. जिनमें से 18 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब तक सात कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है.
पूरे मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,595 पहुंच गई है, पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 85,940 हो गई है. इनमें से 2752 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है तो वहीं से 30,263 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं.