मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा के साथ मौसा ने किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी - Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Nanasa

देवास से खातेगांव के कन्नौद तहसील के ननासा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ उसके मौसा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला दर्ज होेने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

a-minor-been-a-victim-of-molestation-by-her-own-relative-in-dewas
नाबालिग छात्रा के साथ मौैसा ने किया दुष्कर्म

By

Published : Dec 22, 2019, 1:25 PM IST

देवास। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ननासा में आठवीं में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग छात्रा को शीतकालीन अवकाश के चलते, उसका मौसा घर ले जाने के लिए आया था. जिसके बाद घर के रास्ते में ग्राम पीपल्दा के पास माथनी के जंगल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

नाबालिग छात्रा के साथ मौैसा ने किया दुष्कर्म

जिसके बाद नाबालिग ने गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी. लोगों ने चौकीदार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चौकीदार ने पुलिस और छात्रावास अधिक्षका को अवगत कराया. पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपी मौसा पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी कि तलाश में जुटी हुई है.

वहीं छात्रावास कि वॉर्डन अंजना राजावत ने बताया कि सभी छात्राओं को उनके पिता की सहमति से परिचित के साथ घर भेजा जाता है. पीड़ित छात्रा को उसका रिश्ते का मौसा पहले भी घरवालों की सहमति से छात्रावास से ले जा चुका था. शुक्रवार शाम को भी वो बालिका को पालक की सहमति से ले गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details