देवास। वर्तमान में लॉकडाउन जैसे हालातों में जहां कुछ लोग मजबूर लोगों से आर्थिक लाभ लेना चाहते हैं और उनका शोषण करते है, लेकिन आज भी समाज में परोपकार करने वाले दानदाताओं की कमी नहीं है. शनिवार को सतवास के प्रतिष्ठित मानधन्या और राठी परिवार ने कन्नौद सरकारी अस्पताल को एक लाख 20 हजार रुपए की ऑक्सीजन की मिनी मशीन भेंट की गई है. जो कोविड-19 के श्वास संबंधी मरीजों को नया जीवन देने में बहुत मददगार होगी.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस : 24 घंटे में 10 कंटेनरों में 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई
परिवार ने विधायक के हाथों अस्पताल प्रबंधन को भेंट कराई मशीन
विधायक शर्मा ने मानधन्या और राठी परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे समय में ऑक्सीजन मशीन का जो दान किया है. वह एक सराहनीय कार्य है. इस मशीन से जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने दूसरे दान दाताओं से अनुरोध किया है कि मैं ऐसे बुरे समय में अस्पताल को दान देने के लिए आगे आएं. बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि पहले भी में समाजसेवी परिवार ने कन्नौद को ऑक्सीजन मशीन भेंट की थी जो कोविड-सेंटर में कोरोना के मरीजों को उपयोग में आ रही है. वहीं दूसरी ओर सतवास के मानधन्या परिवार ने जो ऑक्सीजन मशीन भेंट की है. वह मरीजों के लिए वरदान के रूप में साबित होगी.