देवास।जिले के खातेगांव-नसरुल्लागंज मार्ग पर एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हुए. घटना के बाद घायलों को खातेगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लॉकडाउन के चलते कई मजदूर अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे हुए हैं. अब इन परिवारों का पलायन लगातार जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से भोपाल के लिए एक मजदूर परिवार निकला था. जिसके बाद गुरुवार सुबह जैसे ही खातेगांव-नसरुल्लागंज मार्ग पर पीपलनानकर के पास पहुंचे, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
यात्री वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक ही परिवार के 8 लोग घायल
देवास जिले के खातेगांव में गुरूवार सुबह एक हादसा हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह लोग औरंगाबाद में मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के बाद अपने निजी वाहन के माध्यम से घर जा रहे थे.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में 8 लोग थे, जिसमें दो बच्चे, तीन महिलाएं, तीन पुरुष थे. हादसे में वाहन चालक सुभान वहीद पटेल, हेल्पर राजू मोहम्मद पटेल को चोंट आई हैं. वहीं वाहन में सवार होकर अपने घर भोपाल जा रहे गणेश पिता बाबू का परिवार था. जिनमें गणेश के अलावा उसकी पत्नी आशा, भागु बाई, मंगला के अलावा गणेश के दो बच्चे आदित्य और दीपक को भी चोंट आई हैं. सभी घायलों को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.