मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवास में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 205

By

Published : Jun 21, 2020, 10:36 AM IST

देवास में देर रात 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 205 हो गई है. जिले में अभी तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

8 new Corona positives found
8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

देवास। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश के जिलों में हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. देवास में देर रात 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 205 हो गई है.

जिले में अभी तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 133 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाज 62 एक्टिव मरीज हैं. बता दें कि 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले के टोंकखुर्द का ग्राम देवली कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.

शनिवार को 482 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 8 सैपल पॉजिटिव आए थे, जबकि 461 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं 13 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. जो 8 सैंपल से पॉजिटिव आए हैं उसमें से 7 मरीज देवास जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक पॉजिटिव मरीज इंदौर जिले का रहना वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details