देवास।शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में हुए कोरोना विस्फोट में 6 शिक्षक शिक्षिकाओं सहित 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं इस कोरोना विस्फोटक में कुल 13 कोरोना लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नम्बर 2 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
स्कूल तक पहुंचा कोरोना, 6 शिक्षक समेत 7 बच्चे संक्रमित - उत्कृष्ट विद्यालय
देवास के उत्कृष्ट विद्यालय में 6 शिक्षक सहित 7 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. अचानक कुछ बच्चों की तबीयत खराब हुई जिसके बाद सभी का कोरोना का टेस्ट हुआ. जिसमें 13 लोग संक्रमित मिले.
विदिशा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, अरिहंत विहार कॉलोनी सील
- स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से फैला संक्रमण
बताया जा रहा लापरवाही के चलते कोरोना विस्फोट हुआ. सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है. विद्यालय को सैनिटाइज किया गया. ये शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में सोमवार को भी बच्चों को पढ़ा रहे थे. विद्यालय प्रबंधन लापरवाह बन गया है. बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को छुट्टी दे गई है. कुछ दिनों पहले 2 बच्चे भी पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद सबका कोविड टेस्ट करवाया गया था. इसके साथ ही अभी भी और बच्चे पॉजिटिव निकलने के आसार हैं. अब तक 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.