देवास।जिले में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण को बढ़ते देख कन्नौद कन्या छात्रावास में कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अभी तक संक्रमण से ठीक होकर यहां से कई लोग अपने घर को जा चुके हैं. रविवार रात सेंटर में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने सेंटर में हंगामा करना शुरू कर दिए. डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट भी की गई.
बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कोविड सेंटर में मारपीट करने पर केस दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ विवेक अहिरवार के साथ मारपीट की गई. कोविड केयर प्रभारी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात दो लोग आए और अपनी 60 वर्षीय कोविड संक्रमित माता को कोविड सेंटर में भर्ती कराया. उस बुजुर्ग महिला का ऑक्सीजन लेवल काफी कम आ रहा था. रविवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसके बाद परिजनों ने सेंटर में हंगामा करना शुरू कर दिया और हमारे साथ मारपीट भी की. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी संतोष मणिक और सुनील मणिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपित दूधवास के निवासी हैं.