मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज, कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता

राज्य में 22 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक कार्यकर्ता पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नेतृव में आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.

50 Congress workers joined BJP
50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मे थामा बीजेपी का दामन,

By

Published : May 28, 2020, 9:39 PM IST

देवास।ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए 22 कांग्रेस विधायकों के बाद अब उन सीटों पर उपचुनाव होना है, कोरोना के चलते ये चुनाव कुछ समय के लिए टाल दिए गए थे, लेकिन अब इन सभी सीटों पर राजनीतिक हलचल शुरू हो चुकी है, लगातार कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इसी कड़ी में आज हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक कार्यकर्ता पूर्व विधायक मनोज चौधरी के नेतृव में आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, निजी गार्डन में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल की मौजूदगी में नए सदस्यों को पार्टी का गमछा डालकर स्वागत कर भाजपा में शामिल किया गया .

हाटपिपल्या विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं के द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क साधा जा रहा है और नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई जा रही है, इसी कड़ी में हाटपिपल्या विधानसभा के 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.

इन उपचुनाव पर पूरे प्रदेश के नेताओं की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इन चुनाव के नतीजों के सहारे ही प्रदेश में सरकार का भी फैसला होगा. जो भी पार्टी इन चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी उसी पार्टी की सरकार प्रदेश पर राज करेगी. टिकट के आधार पर इन सीटों पर जीत का अनुमान लगाया जा सकता है. बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों को पार्टी अगर टिकट देती है तो बीजेपी के उन क्षेत्रों के तमाम नेता नाखुश जरूर होंगे.

ऐसे में बीजेपी आलाकमान क्या तरकीब निकालता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस समय सभी नेता अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, हाल ही में हाटपिपलिया से विधायक रहे दीपक जोशी ने भी बीजेपी आलाकमान से अपनी नाराजगी जताई थी. अब देखना होगा की ये दिग्गज नेता क्या अपनी पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी का दामन थामते हैं ये फिर पार्टी के अनुशासित सिपाही बने रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details