देवास।शहर के एबी रोड पर स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक में डकैती करने के लिए साजिश रच रहे पांच बदमाश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से हथियार सहित चोरी की 11 बाइक जब्त की गई हैं. दो बाइक से ये वारदात करने आए थे. इनसे पूछताछ में 9 और बाइक और मिलीं. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
चार बदमाशों के खिलाफ पहले से केस दर्ज :इनमें से चार बदमाशों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं. कोतवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट से पकड़ा गया है. इनके नाम देवकरण बामनिया निवासी शांतिनगर अमोना, पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति निवासी नई आबादी गंजी कुंआ मंदिर के सामने, अनस शेख निवासी नई आबादी लोहार पट्टी, बबलू चौहान निवासी काली बस्ती व बबला उर्फ इरफान खान निवासी वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास हैं.