मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas MP police Action : मुथूट फाइनेंस में डकैती की फिराक में थे 5 बदमाश, देवास में हथियारों के साथ 11 बाइक जब्त - चोरी की अधिकांश बाइक देवास की

देवास में एबी रोड पर पुलिस ने दबिश देकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश मुथूट फाइनेंस में डकैती डालने की तैयारी में थे. बदमाशों से हथियारों के अलावा दो बाइक मौके से और पूछताछ के बाद 9 बाइक और जब्त की गई हैं. (5 miscreants looking for robbery in Muthoot Finance) (11 bikes with weapons seized in Dewas)

5 miscreants looking for robbery in Muthoot Finance
मुथूट फाइनेंस में डकैती की फिराक में थे 5 बदमाश

By

Published : Jun 13, 2022, 12:10 PM IST

देवास।शहर के एबी रोड पर स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक में डकैती करने के लिए साजिश रच रहे पांच बदमाश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से हथियार सहित चोरी की 11 बाइक जब्त की गई हैं. दो बाइक से ये वारदात करने आए थे. इनसे पूछताछ में 9 और बाइक और मिलीं. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मुथूट फाइनेंस में डकैती की फिराक में थे 5 बदमाश

चार बदमाशों के खिलाफ पहले से केस दर्ज :इनमें से चार बदमाशों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं. कोतवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों को बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट से पकड़ा गया है. इनके नाम देवकरण बामनिया निवासी शांतिनगर अमोना, पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति निवासी नई आबादी गंजी कुंआ मंदिर के सामने, अनस शेख निवासी नई आबादी लोहार पट्टी, बबलू चौहान निवासी काली बस्ती व बबला उर्फ इरफान खान निवासी वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास हैं.

Chhindwara Road Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल

चोरी की अधिकांश बाइक देवास की :इनके पास से चाकू, रॉड आदि सामान जब्त किया गया है. पंकज को छोड़कर अन्य चारों के खिलाफ पहले से केस दर्ज हैं. बबला उर्फ इरफान पर करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों से चोरी की जो 11 बाइक जब्त की गई हैं, उनमें से अधिकांश देवास जिले की हैं. इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है. आरोपियों से बाइक चोरी की और वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपियों द्वारा बाइक चोरी करके सस्ते दाम पर बेचकर नशा व अन्य शौक पूरे किए जाते थे. (5 miscreants looking for robbery in Muthoot Finance) (11 bikes with weapons seized in Dewas)

ABOUT THE AUTHOR

...view details