देवास। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में तीसरी बार लॉकडाउन लागू किया है. वहीं इसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़ कर दूसरे राज्य में काम करने गए मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया हैं, जिसके चलते वो अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं.
देवास : 42 मजदूरों की हुई घर वापसी, किया गया क्वॉरेंटाइन - quarantine centre
रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य गए देवास के हाटपीपल्या के 42 मजदूर आज वापस पहुंच गए हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.
![देवास : 42 मजदूरों की हुई घर वापसी, किया गया क्वॉरेंटाइन 42 migrants workers reached dewas today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7046777-203-7046777-1588515489299.jpg)
देवास जिले के हाटपीपल्या क्षेत्र के भी कई मजदूर काम की तलाश में दूसरे प्रदेश गए थे जो आज वापस आये हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने बताया कि हाटपीपल्या क्षेत्र के 42 मजदूर गुजरात और राजस्थान काम के लिए गए थे,जो आज लौटे हैं.
मजदूरों का डॉ. जीवन यादव और डॉ. ऋषि श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया. साथ ही एहतियात के तौर पर मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों मे महिला पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हैं .