मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास : 42 मजदूरों की हुई घर वापसी, किया गया क्वॉरेंटाइन

रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य गए देवास के हाटपीपल्या के 42 मजदूर आज वापस पहुंच गए हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.

42 migrants workers reached dewas today
लॉकडाउन में 42 मजदूरों की हुई घर वापसी

By

Published : May 3, 2020, 8:14 PM IST

देवास। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में तीसरी बार लॉकडाउन लागू किया है. वहीं इसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़ कर दूसरे राज्य में काम करने गए मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया हैं, जिसके चलते वो अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं.

देवास जिले के हाटपीपल्या क्षेत्र के भी कई मजदूर काम की तलाश में दूसरे प्रदेश गए थे जो आज वापस आये हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने बताया कि हाटपीपल्या क्षेत्र के 42 मजदूर गुजरात और राजस्थान काम के लिए गए थे,जो आज लौटे हैं.

मजदूरों का डॉ. जीवन यादव और डॉ. ऋषि श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया. साथ ही एहतियात के तौर पर मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों मे महिला पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details