देवास। जिले के बागली में कृषि उपज केंद्र में खुले में पड़े गेंहू को खाने से दो दिन के अंदर चार गाए की मौत हो गई. आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बागली के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया. गेहूं कृषि उपज मंडी समिति बागली के प्रांगण में खुले में पड़ा हुआ है, पानी गिरने के कारण गेहूं से भरे कई बारदाना फट गए और उनके अंदर भरा हुआ गेहूं खुले में बिखर गया.
साथ ही पानी गिरते रहने के कारण बाहर पड़ा गेहूं सड़ गया, जिससे नगर में घूमने वाली आवारा गायों के खा लेने के कारण 2 दिन में चार गायों की मौत हो गई. वहीं कुछ गायों को गौ सेवकों ने दवाई पिलाकर बचा लिया.