देवास। भोपाल कॉरीडोर के भौंरासा टोल पर 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इसमें देवास और भोपाल के कर्मचारी शामिल हुए. परियोजना के संचालक आशीष थीटे और किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पांडे और मैजिक बस प्रोग्राम मैनेजर मनीष पटेल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया.
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया गया जागरूक - मध्यप्रदेश समाचार
भौंरासा टोल नाके पर 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान 15 ग्राम पंचायतों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही देवास की ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुप्रिया चौधारी, तहसीलदार प्रफुल्ल जोशी और थाना प्रभारी भौंरासा गोपाल पटेल ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन कर वाहन के उपयोग और अविभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया.
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई. बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक भी पेश किया.