मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास से कोरोना पॉजिटिव के 3 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 90

देवास जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. उन्हें 2 दिन पहले ही सर्दी, जुखाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिन्हें तत्काल इंदौर में भर्ती कराया गया.

news positive case of corona found
कोरोना के तीन नए मामले

By

Published : May 27, 2020, 4:10 PM IST

देवास। चौथी बार लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रोजोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच देवास से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां सोनकच्छ के पास पिलवानी निवासी बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. दो दिन पहले ही बीजेपी नेता को सर्दी, जुखाम और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल इंदौर में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद इंदौर में जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो चुकी है. वहीं स्वस्थ होकर अपने घर लौटे मरीजों की संख्या कुल 54 हो गई है. हालांकि इस बीमारी से अब तक 9 रोगियों की मौत हो चुकी है.

जिले में पाए गए 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सोनकच्छ के पिलवानी, बरोठा के पनवासी और बजरंगबली नगर के हैं. पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details