देवास। जिले के अमृत नगर के पास दुर्गा नगर में चल रहे सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान तीन मजदूर दब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हादसे की वजह निगम की लापरवाही बताई जा रही है.
सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान हुआ हादसा, 3 मजदूर दबे, एक की मौत
देवास के अमृत नगर के पास दुर्गा नगर में चल रहे सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान तीन मजदूर दब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो को बाहर निकाल लिया गया.
सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान 3 मजदूर दबे
सीवरेज की खुदाई में पोकलेन मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था, इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम की ओर से सिर्फ तीन-चार जिम्मेदार अधिकारी ही नजर आए, इस मामले को लेकर क्षेत्र के पूर्व पार्षद रूपेश वर्मा ने बताया की, 'निगम की लापरवाही का नतीजा है कि इस प्रकार की घटना घटित हुई है' और उन्होंने मांग की है की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बताया की, एक मजदूर जो जिंदा बचा है वो नाबालिक है, जिसे सीवरेज कार्य में लगाया गया था.
Last Updated : Feb 23, 2020, 9:43 PM IST