देवास। कोतवाली पुलिस ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो वाहनों को चोरी कर गैस कटर से काटकर उसके पार्टस बाजार में बेच दिया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस को संदेह है की इन आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
- पुरानी गाड़ियों में चोरी की नई गाड़ियों के बदलते थे पार्ट्स
पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह और एसडीओपी सोनकच्छ प्रशांत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि अमोना रोड पर विक्रम गालोदिया के बाड़े में कुछ लोग पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स नई गाड़ियों के पार्ट्स से बदल रहे हैं.
- मौके पर मिले कई वाहनों वाहनों के पार्ट्स