मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SC के निर्देश पर विचाराधीन कैदी रिहा, 24 बंदियों को पैरोल पर दो माह के लिए छोड़ा - Jail Superintendent Ramesh Chandra Arya

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद जिला जेल में बंद 24 कैदियों को दो माह के लिए रिहा किया गया है. इन कैदियों पर न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण चल रहा था, जिन्हें पैरोल पर छोड़ा गया है.

24 detainees released on parole for two months
24 बंदियों को पैरोल पर दो माह के लिए छोड़ा

By

Published : Mar 30, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:16 PM IST

देवास। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद जिला जेल में बंद 24 कैदियों को 2 महीने के लिए रिहा किया गया है. इन कैदियों पर न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण चल रहा था, जिन्हें पैरोल पर छोड़ा गया है.

24 बंदियों को पैरोल पर दो माह के लिए छोड़ा

जिला जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि ऐसे सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने एक उच्च स्तरीय टीम गठित की थी. जिसमें ये निर्णय हुआ था कि ऐसी धाराओं में जिनमें 5 साल तक कि सजा हो सकती है, ऐसे विचाराधीन बंदियों को उनके आवदेन पर दो माह के लिए अग्रिम जमानत पर रिहा कर दिया जाए.

न्यायालय ने 24 बंदियों को रिहा कर दिया है, इसके अलावा कुछ और रिहाइयां हुई है, लेकिन कुछ प्रकरण रुके हुए है, उन प्रकरणों का निराकरण होने के बाद ही उन्हें भी रिहा कर दिया जाएगा. इस मामले में जेल से रिहा बंदियों को पत्रकार साथी चेतन योगी ने अपना फर्ज निभाते हुए कैदियों को उनके परिजनों तक पहुंचने के लिए आर्थिक मदद भी की.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details