देवास।मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय परिसर देवास और औद्योगिक क्षेत्र में बने ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. इनमें से औद्योगिक क्षेत्र में लगा प्लॉट जिला अस्पताल प्रशासन, रेडक्रास सोसायटी और इप्का कंपनी के सहयोग से बने रेडक्रास कोविड केयर सेंटर में लगाया गया है.
- उषा ठाकुर ने की सराहना
ऑक्सीजन प्लॉट का उद्घाटन करते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज बहुत प्रसन्नता की बात है कि मां चामुंडा के आशीर्वाद से देवास स्वावलंबन की ओर एक कदम मजबूती से रख पाया है. उन्होंने कहा कि इन दो स्थानों पर जो ऑक्सीजन प्लांट बने हैं इनसे अब जिले के मरीजों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि दूसरों की भलाई और उनकी जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है. जियो और जीने दो हमारी परंपरा और संस्कृति है.