मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में तैयार 2 नए ऑक्सीजन प्लॉट, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया शुभारंभ - मां चामुंडा उषा ठाकुर

ऑक्सीजन प्लॉट का उद्घाटन करते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज बहुत प्रसन्नता की बात है कि मां चामुंडा के आशीर्वाद से देवास स्वावलंबन की ओर एक कदम मजबूती से रख पाया है. उन्होंने कहा कि इन दो स्थानों पर जो ऑक्सीजन प्लांट बने हैं इनसे अब जिले के मरीजों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

Tourism Minister Usha Thakur
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर

By

Published : Jun 1, 2021, 3:43 PM IST

देवास।मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय परिसर देवास और औद्योगिक क्षेत्र में बने ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. इनमें से औद्योगिक क्षेत्र में लगा प्लॉट जिला अस्पताल प्रशासन, रेडक्रास सोसायटी और इप्का कंपनी के सहयोग से बने रेडक्रास कोविड केयर सेंटर में लगाया गया है.

  • उषा ठाकुर ने की सराहना

ऑक्सीजन प्लॉट का उद्घाटन करते हुए प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज बहुत प्रसन्नता की बात है कि मां चामुंडा के आशीर्वाद से देवास स्वावलंबन की ओर एक कदम मजबूती से रख पाया है. उन्होंने कहा कि इन दो स्थानों पर जो ऑक्सीजन प्लांट बने हैं इनसे अब जिले के मरीजों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पर्यटन मंत्री ने आगे कहा कि दूसरों की भलाई और उनकी जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है. जियो और जीने दो हमारी परंपरा और संस्कृति है.

कोरोना बाजार खुलने का इंतजार कर रहा हैं: गृहमंत्री

  • अब मरीजों के भटकना नहीं पड़ेगा: ठाकुर

उषा ठाकुर ने आगे कहा कि इन ऑक्सीजन प्लांट के लगने से अब मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. हर वक्त यह ऑक्सीजन प्लांट मरीजों की मदद करेंगा. यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है या फिर किसी भी की प्रकार आपदा-विपदा आती है तो यह प्लांट बहुत सहायता प्रदान करेंगे. वहीं, इन ऑक्सीजन प्लॉट के उद्घाटन समारोह के दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास विधायक गायत्री राजे पवार, राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details