देवास। शहर के शंकरगढ़ बाईपास रोड पर बाइक और निगम के कचरा वाहन की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों को गम्भीर चोट आई है, जिसमें एक का पैर बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया. जिन्हें उपचार के लिए तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, कचरा वाहन ने मारी थी टक्कर - सड़क हादसा
बाइक सवार और निगम के कचरा वाहन की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों को गम्भीर चोट आई हैं, जिसमें एक का पैर बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया.
सड़क हादसे में 2 बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घाय
घायल ने बताया कि वह सोनकच्छ से इंदौर की ओर जा रहे थे, तभी बायपास मार्ग पर निगम के कचरा वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर दोनों घायलों को डायल 100 से निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रैफर किया गया. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक अंकित को पैर में फ्रैक्चर है व कुलदीप की हालत गंभीर है. वहीं मामले जो लेकर औद्योगिक थाना पुलिस जांच में जुट गई है.