देवास।बालगढ़ तालाब के पास उस वक्त सनसनी मच गई, जब एक 16 साल का युवा तालाब में नहाते-नहाते डूब गया. इस दौरान उसकी मौत भी हो गई. वहीं युवक के डूबने की खबर मिलते ही तालाब के पास रहवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. तालाब में काफी मशक्कत करने के बाद युवक को बाहर निकाला गया. हालांकि जिस समय युवक को तालाब से बाहर निकाला गया था, उस समय उसकी सांसें चल रही थीं लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका.
तालाब में डूबा 16 साल का युवक ये भी पढ़ें-नर्मदा नदी के पुल से युवक ने लगाई मौत की छलांग, महिला SI की मदद से बची जान
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम खारी बावड़ी मालीपुरा का रहने वाला 16 साल का समर्थ अपने साथियों के साथ बालगढ़ स्थित तालाब में नहाने गया था. इस दौरान वह तालाब की गहराई में चला गया और वहां डूब गया. जब इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को लगी तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को तालाब से निकालने के लिए काफी समय तक रेस्क्यू किया गया. काफी मशक्कत के बाद समर्थ को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें-नदी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिजनों ने रेत माफियाओं को ठहराया दोषी
बता दें, जब समर्थ को तालाब से बाहर निकाला गया था तब उसकी सांस चल रही थी, लेकिन समर्थ ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सका. उसने जल्द ही दम तोड़ दिया. वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.