देवास। जिले के खातेगांव में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर है, जहां 21 में से 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. प्रशासन ने उन्हें सात दिन तक अपने घर में ही रहने की सलाह दी है. ये सभी मजदूर दूसरे राज्यों से जिले में आए थे, जिनकी जांच करने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
6 जून के बाद खातेगांव में दिल्ली एवं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के द्वारा कोरोना का प्रवेश हुआ था. एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि खातेगांव में 22 जून तक कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 13 मरीजों को इलाज के लिए देवास रेफर किया गया था, वहीं 8 मरीजों को खातेगांव स्थित कोविड केयर सेंटर पर रखा गया था.