मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खातेगांव के लिए राहत भरी खबर, 21 कोरोना मरीजों में से 14 मरीज पूरी तरह ठीक - कोरोना पॉजिटिव मरीज

देवास जिले के खातेगांव में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर है, जहां 21 में से 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. प्रशासन ने उन्हें सात दिन तक अपने घर में ही रहने की सलाह दी है. पढ़िए पूरी खबर...

corona patients are fully healthy
21 कोरोना मरीजों में से 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ

By

Published : Jun 23, 2020, 1:56 AM IST

देवास। जिले के खातेगांव में कोरोना संकट के बीच एक राहत भरी खबर है, जहां 21 में से 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. प्रशासन ने उन्हें सात दिन तक अपने घर में ही रहने की सलाह दी है. ये सभी मजदूर दूसरे राज्यों से जिले में आए थे, जिनकी जांच करने पर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

6 जून के बाद खातेगांव में दिल्ली एवं बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के द्वारा कोरोना का प्रवेश हुआ था. एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि खातेगांव में 22 जून तक कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें से 13 मरीजों को इलाज के लिए देवास रेफर किया गया था, वहीं 8 मरीजों को खातेगांव स्थित कोविड केयर सेंटर पर रखा गया था.

प्रशासन की सक्रियता और डॉक्टरों की मेहनत के कारण देवास में भर्ती 13 मरीजों में से 7 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं खातेगांव खातेगांव के कोविड केयर सेंटर में रखे गए 8 मरीजों में से 7 को स्वस्थ होने के बाद वापस उनके घर भेजा जा चुका है. इस तरह कुल 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मरीजों को छुट्टी देते वक्त प्रशासन ने उन्हें सात दिन तक होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है. साथ ही उन्हे समझाइश दी गई है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वो तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें. इसके अलावा हमेशा मॉस्क का उपयोग करें. वहीं भीड़भाड़ वाले एरिया में ना जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी इमानदारी से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details