मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: 11 मरीजों ने दी महामारी को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर

रविवार को देवास जिले में अमलतास हॉस्पिटल से 11 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे, वहीं एक मरीज संदिग्ध था.

11 patients in Dewas recover and reach home
11 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 21, 2020, 5:36 PM IST

देवास: जिले में रविवार को कोरोना के 11 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं, जिनका इलाज अमलतास हॉस्पिटल में चल रहा था. अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया गया कि 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे और एक मरीज संदिग्ध था. इलाज के बाद इन सभी मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

11 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

अमलतास की मेडिकल टीम द्वारा इन मरीजों को पुष्प और सुरक्षा किट देकर घर भेजा गया. अमलतास हॉस्पिटल में 54 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 47 मरीज कोरोना पॉजिटिव और 7 मरीज संदिग्ध हैं. मरीजों के उचित चिकित्सा और देखभाल के लिए कोराना वार्ड प्रभारी डॉक्टर अश्विन सोनगरा, डॉक्टर राकेश रोमडे के नेतृत्व में अन्य डॉक्टरों की टीम के साथ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा की टीम भी लगातार सेवा दे रही हैं.

देवास के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ शीतला पाटले, सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना, डॉ. एके बिडवई के मार्गदर्शन में अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरपर्सन मयंक राज भदौरिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगत रावत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर बालकृष्ण नामधारी की टीम कोरोना से पीड़ित मरीजों को अच्छा इलाज देने का प्रयास कर रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की हर छोटी बड़ी जरूरतों और अच्छे इलाज का ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details