देवास।सोमवार को देवास में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इनमें एक बैंक नोट प्रेस में तैनात सीआईएसएफ का जवान भी शामिल है.हालांकि सीआईएसएफ के जवान में कोरोना के कोई सिम्टम्स नहीं हैं, जिसके चलते उसे देवास के जिला चिकित्सालय में आइसोलेट कर उपचार किया जाना है. इधर उन क्षेत्रों को भी नगर निगम ने सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है जहां के यह लोग रहने वाले हैं.
बता दें कि सोमवार को जिले में 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इन 11 मरीजों में बैंक नोट प्रेस देवास के 2 मरीज शामिल हैं. इनमें एक बैंक नोट प्रेस परिसर में रहने वाली महिला भी है.
पॉजिटिव पाए गए मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने वाले स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम के राजेश दुबे ने बताया की सीआईएसएफ के जवान को कोई सिम्टम्स नहीं होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है और उनका यहीं उपचार होगा. वही पीठा रोड के 4 मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बालगढ़ में थे. इन्हें भी सिम्टम्स नहीं होने के चलते वहीं पर आइसोलेट कर उपचार प्रारंभ किया गया है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों से मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन इलाकों को नगर निगम की टीम ने सेनिटाइज कर दिया है.
बता दें संबंधित एरिया को सेनिटाइज करने के लिए देवास नगर निगम के पास आधुनिक मशीनें हैं, जिनके द्वारा क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया. कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को स्वास्थ विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन किया.