देवास। इंदौर के बाद अब देवास के रामनगर क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति ने 10-10 रुपये के नोट सड़क पर फेंक दिए, 10-10 रुपये के नोट सड़क पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग घबराने लगे.
इंदौर के बाद देवास में सड़क पर बिखरे मिले नोट, सैनिटाइज कर पुलिस ने किया जब्त - covid-19
मध्यप्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज कोरोना के मिले हैं. इसके साथ ही इंदौर में सड़क पर 100, 200 और 500 रुपये के नोट फेंकी गई थी, अब देवास में भी 10-10 रुपये के नोट मिलने की खबर आई है.
इंदौर के बाद देवास में मिले 10-10 के नोट
सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची और नोटों को सैनिटाइज कर पुलिस को सौंप दिया है, साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है. बताया गया कि सड़क पर गिरे नोटों को देखते ही रहवासी घबरा गए, अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि ये किसी व्यक्ति द्वारा सड़क पर फेंके गए हैं, इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 12:27 PM IST